सपा सांसद रुचिवीरा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समयसीमा

सपा सांसद रुचिवीरा ने एसआईआर में मतदाताओं को होने वाली असुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी अनुज सिंह को ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने यह ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया को तीन महीने तक के लिए बढ़ाया जाए क्योंकि बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र नहीं दे पा रहे हैं। एक ही स्थान पर बैठकर प्रपत्र बांटे जा रहे हैं। सपा सांसद के अनुसार एसआईआर की प्रक्रिया में एक सप्ताह का ही समय रह गया है लेकिन अभी बहुत कम काम हुआ है। लोगों को कई स्तर पर दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जनपद के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों पर 2003 की मतदाता सूची भी उपलब्ध नहीं है और मतगणना प्रपत्र संग्रह की गति भी काफी धीमी है। सांसद के अनुसार उनके पास लगातार शिकायतें आ रही हैं कि बीएलओ मतदाताओं के फोन नहीं उठा रहे हैं और उनको सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सपा सांसद रुचिवीरा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समयसीमा #SubahSamachar