संजय सिंह बोले- अडानी की बिजली सप्लाई बांग्लादेश में न रुके इस वजह से चुप है पीएम मोदी
मोहम्मद गजनवी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर तोड़ा है। बंगलादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार पर पीएम चुप है। अडानी की बिजली सप्लाई बांग्लादेश में न रुके इस वजह से पीएम मोदी चुप बैठे हैं। यह बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा में दौरान शहीद उद्यान में कही। कहा कि सबसे ज्यादा बेरोजगार यूपी में है। रोजगार के नाम पर बेरोजगार लाठी खा रहा है। 18 साल से ऊपर के बेरोजगारो को सरकार 10 हजार बेरोजगारी भत्ता दे। प्राइमरी से लेकर ग्रेजुएशन तक संविधान की शिक्षा अनिवार्य की जाए। अपने अधिकारों को जानने के लिए संविधान की शिक्षा जरूरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:35 IST
संजय सिंह बोले- अडानी की बिजली सप्लाई बांग्लादेश में न रुके इस वजह से चुप है पीएम मोदी #SubahSamachar
