एक घंटे में थमा राजघाट पुल का मरम्मत कार्य, VIDEO
राजघाट पुल पर शुरू किया गया मरम्मत कार्य शनिवार को महज एक घंटे में ही बंद कर दिया गया, जिसके बाद पुल पर यातायात पुनः सामान्य कर दिया गया। पुल को लेकर पूर्व में जारी यातायात डायवर्जन आदेश को अग्रिम आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही अब राजघाट पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पहले की भांति शुरू हो गया है। यातायात पुलिस, चंदौली द्वारा जारी सूचना के अनुसार डायवर्जन समाप्त होने के बाद ऑटो, ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों सहित सभी वाहन अब सामान्य रूप से राजघाट पुल से होकर आ-जा सकेंगे। डायवर्जन के दौरान यात्रियों और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी, जिससे समय और ईंधन दोनों की परेशानी बढ़ गई थी। बताया गया कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे विधि-विधान से पूजा-पाठ के बाद पुल की मरम्मत कार्य की शुरुआत की गई थी। इस दौरान ऑटो, ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। मरम्मत कार्य शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद उसे रोक दिया गया, जिसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी गई। मरम्मत कार्य अचानक बंद होने को लेकर दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा। हालांकि, पुल पर आवागमन बहाल होने से आम नागरिकों, व्यापारियों और रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है। वहीं, यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए सुचारु यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:29 IST
एक घंटे में थमा राजघाट पुल का मरम्मत कार्य, VIDEO #SubahSamachar
