रैली निकाल दिया भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने का संदेश, VIDEO

नगर स्थित राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज परिसर से शनिवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य बच्चों और समाज को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के प्रति सजग करना है। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। बच्चों के उत्साह और जागरूकता से भरे नारों ने पूरे वातावरण को प्रेरणादायक बना दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के जरिए महिला कल्याण विभाग के विशेषज्ञों ने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी और बाल संरक्षण जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में बच्चे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, जेंडर विशेषज्ञ साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी, मिशन कोआर्डिनेटर नीतू यति सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रैली निकाल दिया भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने का संदेश, VIDEO #SubahSamachar