जीरा में पल्लेदार यूनियन ने मांगों को लेकर दिया धरना
फिरोजपुर के विधानसभा हलका जीरा में पल्लेदार यूनियन ने अपनी मांगों के समर्थन में ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ गोदाम के समक्ष धरना दिया। पल्लेदार यूनियन के सचिव गुरसेवक सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति ने ठेका लिया है, उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। डेढ़ किलो अफीम और सौ ग्राम हेरोइन के अलावा अन्य मामले दर्ज हैं। ये जेल जाता है तो उनके मजदूर किस से मजदूरी लेंगे। अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं उनकी एफआईआर की कापी दी है। जबकि ठेकेदार ने टेंडर लेते एक शपथ पत्र दिया है कि उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। ये ठेका अधिकारियों की मिलीभगत से दिया गया है। यूनियन की मांग है कि ठेका रद्द किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 17:15 IST
जीरा में पल्लेदार यूनियन ने मांगों को लेकर दिया धरना #SubahSamachar
