Video: घर लौटे पीलीभीत के नौ युवक, तीन महीने से किर्गिस्तान में फंसे थे

र्गिस्तान में फंसे पीलीभीत जिले के 12 युवकों में से नौ युवक शनिवार को वापस घर आ गए हैं। शेष तीन युवकों की वापसी भी जल्द होने की बात कही जा रही है। यह लोग पिछले तीन महीनों से किर्गिस्तान में फंसे थे। वहां से वीडियो जारी कर खुद से मारपीट किए जाने और वेतन न मिलने की बात कही थी। घर वापसी की गुहार लगाई थी। उनके परिजनों ने डीएम-एसपी से मुलाकात की। बाद में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद दिल्ली में पीड़ित परिवारों से मिले। केंद्रीय राज्यमंत्री ने भारतीय दूतावास में बात कर युवकों की जल्द वापसी का आश्वासन दिया था। शनिवार को इन 12 युवकों में से नौ घर वापस आ गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: घर लौटे पीलीभीत के नौ युवक, तीन महीने से किर्गिस्तान में फंसे थे #SubahSamachar