अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नीरज गोयात पहुंचे यमुनानगर, युवाओं ने किया भव्य स्वागत
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और खेल जगत की चर्चित हस्ती नीरज गोयात के यमुनानगर पहुंचने पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनके स्वागत में शहर में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। युवाओं ने नीरज गोयात को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया और पूरे उत्साह के साथ रोड शो में भाग लिया। नीरज गोयात के आगमन के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत टेंट लगाए गए थे। रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया और खेलों के प्रति अपने लगाव का प्रदर्शन किया। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने तालियों और नारों के साथ नीरज का अभिनंदन किया, जिससे पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल बन गया। रोड शो के बाद नीरज गोयात ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। नीरज ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मोबाइल और गलत आदतों से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान दें। उन्होंने नशे के बढ़ते चलन पर चिंता जताते हुए कहा कि नशे से दूर रहने के लिए खेल सबसे बेहतर और प्रभावी तरीका है। खेल युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण सिखाता है। नीरज गोयात ने कहा कि यदि युवा सही दिशा में मेहनत करें तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस अवसर पर स्थानीय खेल प्रेमी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने नीरज गोयात का आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 16:32 IST
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नीरज गोयात पहुंचे यमुनानगर, युवाओं ने किया भव्य स्वागत #SubahSamachar
