नदियों का जल लेकर बिहार रवाना हुए अयोध्या के साधु-संत
विराट रामायण मंदिर में स्थापित होने वाले सहस्त्र शिवलिंग के लिए विभिन्न तीर्थ नदियों का जल लेकर अयोध्या के साधु-संत बिहार के कैथोलिया गांव रवाना हुए। महावीर स्थान न्यास समिति, पटना के तत्वावधान में 120 एकड़ में बन रहे विराट रामायण मंदिर में विश्व का सबसे बड़ा सहस्त्र शिवलिंग 17 जनवरी को स्थापित होने जा रहा है। यह शिवलिंग 33 फीट ऊंचा और 210 टन वजनी है। तमिलनाडु के महाबलीपुरम से लगभग 45 दिनों में सड़क मार्ग से बिहार के पूर्वी चंपारण के कैथोलिया गांव पहुंचा है। अमावा राम मंदिर के व्यवस्थापक पंकज कुमार की अगुवाई में गंगोत्री, मानसरोवर, हरिद्वार, प्रयाग, कावेरी, यमुनोत्री, वाराणसी, नारायणी व सरयू का जल लेकर साधु-संतों समेत करीब 100 लोग रवाना हुए। इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र नदियों के जल का पूजन भी किया गया। जल लेकर बिहार रवाना होने वालों में महंत साधनानंद, महंत बनवारीपति , राजेश पहलवान हनुमानगढ़ी, पुजारी राजू दास हनुमानगढ़ी, पुजारी प्रदीप दास, बैजूदास, महंत सीताराम दास, आचार्य सदाशिव तिवारी, वेदपाठी बटुक शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:34 IST
नदियों का जल लेकर बिहार रवाना हुए अयोध्या के साधु-संत #SubahSamachar
