फगवाड़ा: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन
फगवाड़ा के गांव नरूड़ में गुरुद्वारा कलगीधर साहब की प्रबंधक कमेटी, समूह नगर निवासियों और एनआरआई भाईयों के सहयोग से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर विशाल नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में सजाया गया। इस नगर कीर्तन का नेतृत्व पांच प्यारे कर रहे थे। नगर कीर्तन गुरुद्वारा कलगीधार साहब से शुरू होकर गुरुद्वारा नागा साहब और श्री गुरु रविदास महाराज जी गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा और अलग-अलग पड़ाव से होता हुआ वापस गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में संगत बड़ी गिनती में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे नतमस्तक हुई और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर कीर्तन का स्वागत नौजवानों की तरफ से फूलों की वर्षा से किया गया। नगर कीर्तन में कीर्तनी जत्थे ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन के बारे में संगत को बताया और कीर्तन कथा विचारों द्वारा संगत को निहाल किया। संगत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पीछे सतनाम वाहेगुरु का जाप करते चल रही थी। श्रद्धालुओं की तरफ से संगत के लिए चाय पकौड़े और गुरु का अटूट लंगर बांटा गया। सहयोगियों को गुरु घर की बख्शीश सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा की प्रबंधक कमेटी ने देश विदेश बैठी समूह संगतों को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पूरब की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गुरुद्वारा कलगीधर साहब के प्रधान तरसेम सिंह, सुरजीत सिंह, भाई नारायण सिंह, सुखदेव सिंह, लवलीन सिंह, कुलविंदर सिंह, कृपाल सिंह, लखबीर सिंह, सतनाम सिंह, जसविंदर सिंह बंटी, मनप्रीत सिंह पंच, अवतार सिंह राणा, परमजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह जीत, जसवीर सिंह साबू, सनी जसवाल, परमजीत सिंह, हरमन सिंह, परमिंदर सिंह रिंकू आदि उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 06:50 IST
फगवाड़ा: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन #SubahSamachar
