फतेहाबाद: अरावली पर्वत पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को विपक्ष तोड़-मरोड़कर कर रहा पेश: सांसद सुभाष बराला
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सोमवार को फतेहाबाद प्रेस क्लब में पहुंचकर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जर्सी वितरण कार्यक्रम में पीएम श्री स्कूल की जरूरतमंद छात्राओं को जर्सियां वितरित कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक दुड़ाराम ने की। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद सुभाष बराला ने कहा कि अरावली पर्वत पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को विपक्ष तोड़-मरोड़कर पेश कर लोगों को उकसाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए अवैध खनन कराया, जबकि वर्तमान सरकार पारदर्शिता लाने का प्रयास कर रही है। इसी तरह विपक्ष एसआईआर की तर्ज पर जनता को गुमराह कर रहा है। टोहाना को जिला बनाए जाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि वे स्वयं चाहते हैं कि टोहाना जिला बने, लेकिन इसके लिए गठित समिति विभिन्न पैरामीटर पर काम कर निर्णय लेती है। हाल ही में संपन्न सांसद खेल महोत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि इन खेलों के दूरगामी परिणाम होंगे। इससे गांवों से प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी, नशे पर रोक लगेगी और युवा खेलों की ओर अग्रसर होंगे। आने वाले समय में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से ओलंपिक विजेता भी निक लेंगे। उन्होंने कहा कि खेल महोत्सव के समापन पर मुख्यमंत्री द्वारा खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव आकर खिलाडिय़ों से संवाद किया, जिससे युवाओं में प्रेरणा जगी। मेडिकल कॉलेज के विवाद पर सांसद बराला ने कहा कि जहां मेडिकल कॉलेज घोषित हुआ है, वहीं उसका निर्माण होना चाहिए। मनरेगा के स्थान पर शुरू की गई 'जी-राम-जी योजना' को सही और पारदर्शी बताते हुए उन्होंने कहा कि नई योजना में कार्य क्षेत्र का दायरा बढ़ाया गया है और अब 100 दिनों के बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा। पूर्व की सरकारों में मनरेगा के नाम पर धन का दुरुपयोग हुआ, जबकि नई योजना में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और भूजल स्तर बढ़ाने पर फोकस किया गया है। इससे फसल कटाई के समय मजदूरों की कमी भी नहीं होगी। भूना में आई बाढ़ को उन्होंने मानव निर्मित प्राकृतिक आपदा बताया और कहा कि यदि हम प्रकृति का रास्ता रोकेंगे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर पूरी तरह गंभीर है। गोरखपुर परमाणु संयंत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वर्ष 2029 तक यह प्लांट बिजली उत्पादन शुरू कर देगा। फतेहाबाद मुख्यालय को रेल से जोडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय को वे रेल मंत्रालय के समक्ष रखेंगे। कश्मीरी युवक के साथ फतेहाबाद में हुई मारपीट की घटना को गलत ठहराते हुए सांसद बराला ने कहा कि किसी को जबरदस्ती 'भारत माता की जय' बोलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता, लेकिन जिस धरती मां से हम रोजी-रोटी कमाते हैं, उसकी जय बोलने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। जिला पुस्तकालय से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय का समाधान जल्द किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी कंवल चौधरी, लायक राम गढ़वाल, प्रमोद बेनीवाल, संजय सिंगला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:52 IST
फतेहाबाद: अरावली पर्वत पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को विपक्ष तोड़-मरोड़कर कर रहा पेश: सांसद सुभाष बराला #SubahSamachar
