सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल पहुंचे फगवाड़ा
फगवाड़ा के मोहल्ला धर्मकोट में धर्मपाल धर्मसोत, बिंदर ताल धर्मसोत और बलदेव ताल धर्मसोत द्वारा आयोजित किए जा रहे मां भगवती के जागरण में होशियारपुर के सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल और फगवाड़ा नगर निगम के मेयर राम पाल उप्पल, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू, पूर्व पार्षद दर्शन लाल धर्मसोत, अशोक कमल धर्मसोत विशेष तौर पर पहुंचे तथा धर्मसोत परिवार को माता के जागरण की बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 06:49 IST
सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल पहुंचे फगवाड़ा #SubahSamachar
