VIDEO : कुल्लू अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सुंदर सिंह ठाकुर
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की व्यवस्थाओं का सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में स्थापित दवा विक्रय केंद्र, ओपीडी, वार्ड और प्रयोगशालाओं की सेवाओं का ब्योरा लिया और इनका विशेष निरीक्षण किया। कुल्लू अस्पताल चार जिलों के हजारों मरीजों को रोजाना उपचार सुविधा प्रदान करता है। ऐसे में मरीजों को मूलभूत सुविधाएं मिल रहीं हैं या नहीं इनकी जांच विधायक की ओर से की गई। विधायक ने कहा कि अस्पताल में जल्द रक्त पृथक्करण इकाई में आधुनिक मशीनों की स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा पर्ची और बिलिंग काउंटर पर भी कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 12:19 IST
कुल्लू अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सुंदर सिंह ठाकुर #SubahSamachar