VIDEO: मीट एट आगरा...इको फ्रेंडली उत्पाद उद्यमियों को कर रहे आकर्षित
आगरा मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में चल रहे मीट एट आगरा में लगे स्टॉलों पर जूता उद्योग को इको फ्रेंडली बनाने वाले उत्पाद उद्यमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। साथ ही कई मशीनें भी विजिटर के बीच उत्सुकता का केंद्र बनी हुई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:36 IST
VIDEO: मीट एट आगराइको फ्रेंडली उत्पाद उद्यमियों को कर रहे आकर्षित #SubahSamachar
