मवाना: अधिवक्ता इरशाद अहमद सिद्दीकी के समर्थन में बार एसोसिएशनों का फैसला, 29–30 दिसंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे वकील
मवाना में बार एसोसिएशन मवाना एवं सिविल बार एसोसिएशन मवाना की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजीव कुमार कंसल एडवोकेट एवं श्याम सिंह प्रधान एडवोकेट ने की। बैठक में अधिवक्ता इरशाद अहमद सिद्दीकी से जुड़े मामले पर गहन चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि एडवोकेट इरशाद अहमद सिद्दीकी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर थाना मवाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जबकि आरोप है कि विपक्षी से सांठगांठ कर इरशाद अहमद सिद्दीकी एडवोकेट एवं उनके परिवारजनों के विरुद्ध झूठे तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस मामले को लेकर दोनों बार एसोसिएशनों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि 29 और 30 दिसंबर को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। साथ ही यह भी तय किया गया कि अधिवक्तागण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे और न्यायसंगत कार्रवाई की मांग करते हुए संबंधित मुकदमा पंजीकृत कराएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 17:09 IST
मवाना: अधिवक्ता इरशाद अहमद सिद्दीकी के समर्थन में बार एसोसिएशनों का फैसला, 29–30 दिसंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे वकील #SubahSamachar
