Mandi: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडपट्ट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडपट्ट में शनिवार को सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र की समाजसेवी दामोदरी देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलन के साथ की। समारोह के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश चंद ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने संबोधन में वर्ष भर में स्कूल द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और साथ ही सभी अभिभावकों व उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिससे वहां मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि दामोदरी देवी ने शैक्षणिक, खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में मुख्य रूप से काजल, सेजल, कशिश, सुजल, पल्लवी, मानसी और सुजन शामिल रहे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी दामोदरी देवी ने कहा कि शिक्षा, अनुशासन और कड़ी मेहनत से विद्यार्थी न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन को संवार सकते हैं, बल्कि मानव समाज को भी बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सफलता के साथ-साथ जीवन में सादगी और समाज के लिए योगदान सुनिश्चित करना ही शिक्षा का असली लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान बबली देवी व अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:37 IST
Mandi: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडपट्ट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित #SubahSamachar
