Mandi: नववर्ष के उपलक्ष्य में कुल्लू–मनाली मार्ग पर पर्यटकों का भारी सैलाब, यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बल बढ़ाया गया
नववर्ष के उपलक्ष्य में कुल्लू-मनाली की ओर पर्यटकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। हजारों की संख्या में सैलानी पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं, जिससे मंडी जिले के पंडोह से लेकर खोती नाला तक यातायात दबाव काफी बढ़ गया है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या और संभावित जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं। पंडोह से खोती नाला तक पहले जहां केवल 5 पुलिस जवान यातायात संभाल रहे थे, वहीं अब उनकी संख्या बढ़ाकर 15 कर दी गई है। आज से 10 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और पर्यटकों व स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस जवानों की तैनाती पंडोह से आगे डैम के पास, सेल्फी प्वाइंट, कैंची मोड़, संवेदनशील स्लाइड प्वाइंट्स, जोगनी माता मंदिर क्षेत्र और खोती नाला तक की गई है। जवान दो शिफ्टों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक। इसी दौरान खोटी नाला के पास आज एक स्कॉर्पियो वाहन ओवरटेक करते समय सड़क किनारे नाली में फंस गया, जिससे कुछ समय के लिए एकतरफा यातायात हो गया। इस कारण हनोगी टनल तक भारी जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए यातायात को संभाला और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को नाली से सुरक्षित बाहर निकलवाया। इसके बाद जाम को भी जल्द खुलवा दिया गया। वाहन मालिक श्याम कुमार ने मौके पर मौजूद पुलिस जवानों की त्वरित कार्रवाई और सहयोग की सराहना की। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि नववर्ष के चलते वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने पर्यटकों से भी अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित ड्राइविंग करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 13:22 IST
Mandi: नववर्ष के उपलक्ष्य में कुल्लू–मनाली मार्ग पर पर्यटकों का भारी सैलाब, यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बल बढ़ाया गया #SubahSamachar
