Mandi: नागरिक चिकित्सालय करसोग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
नागरिक चिकित्सालय करसोग में आज एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के दौरान कुल 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होगा। खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ. गोपाल चौहान ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय करसोग में आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक मंडी की टीम ने रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को पूरी तरह सुरक्षित और निर्धारित मानकों के अनुसार संपन्न किया। डॉ. गोपाल चौहान ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा उपहार है, क्योंकि मानव रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि रक्त का निर्माण प्रयोगशाला में संभव नहीं है और यह केवल स्वैच्छिक एवं उदार रक्तदाताओं से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज और मानवता की सेवा के लिए प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस योगदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। साथ ही उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि समय-समय पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस नेक कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:37 IST
Mandi: नागरिक चिकित्सालय करसोग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित #SubahSamachar
