बिजली विभाग का फर्जी कर्मचारी बताकर महिलाओं से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने खदेड़ा; VIDEO

टांडाकला ग्राम में पांडेय मोहल्ला में एक नशेड़ी व्यक्ति द्वारा खुद को बिजली विभाग, धानापुर का कर्मचारी मनीष चौबे बताकर महिलाओं को डराने और उनसे अभद्र बातचीत करने का मामला सामने आया है। इस व्यक्ति ने महिलाओं से गलत तरीके से मोबाइल नंबर भी मांगने का प्रयास किया, जिससे गांव में दहशत फैल गई।संदिग्ध व्यक्ति के आचरण को देखकर महिलाओं ने मोहल्ले के आदमी को बुलाए ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर उससे पूछताछ शुरू की। हालांकि, वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और नशे की हालत में कभी खुद को सुपरवाइजर तो कभी किसी अधिकारी का 'दाहिना अंग' बता रहा था। उसकी बातों में विरोधाभास और नशे की लत साफ झलक रही थी। ग्रामीणों की सख्ती को देखते हुए अंततः उसे अपने मोहल्ला से भगा दिया गया। मोहल्ले से खदेड़े जाने के बाद, यह व्यक्ति सीधा ग्राम प्रधान अमरेश मौर्य के आवास पर पहुंचा। यहां भी उसने नशे में धुत होकर प्रधान से 10 नए बिजली कनेक्शन दिलाने की मांग की। ग्राम प्रधान मौर्य ने उसकी नशे की हालत को तुरंत भांप लिया और समझदारी दिखाते हुए टालमटोल कर उसे वहां से रवाना कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बिजली विभाग का फर्जी कर्मचारी बताकर महिलाओं से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने खदेड़ा; VIDEO #SubahSamachar