रोहतक के हसनगढ़ में ढाबा संचालक की हत्या, गला रेतकर उतारा मौत के घाट

रोहतक के हसनगढ़ में ढाबा संचालक गुलाब सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। जानकारी के मुताबिक देर रात यह घटना हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं ढाबा संचालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रोहतक के हसनगढ़ में ढाबा संचालक की हत्या, गला रेतकर उतारा मौत के घाट #SubahSamachar