VIDEO: फतेहपुरसीकरी में उमड़ी जायरीनों की भीड़, दरगाह में जियारत के लिए लगी कतार

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स में शामिल होकर फतेहपुर सीकरी की हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में जियारत के लिए हजारों की संख्या में जायरीन पहुंच रहे हैं। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स में भाग लेकर सलीम चिश्ती की दरगाह पर परंपरागत रूप से जियारत करने के लिए जायरीनों के आने का सिलसिला शुक्रवार की रात से शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में जायरीन बसों व निजी वाहनों से सीकरी पहुंच रहे हैं। रविवार सुबह से ही दरगाह में जायरीनों की कतारें लगी रही। जायरीनों ने दरगाह में जियारत कर मन्नत मांगी। जायरीनों के वाहनों के पार्किंग के लिए हाईवे पर लाल दरवाजे के सामने अस्थायी पार्किंग बनाकर व्यवस्था की गई है। वहीं पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि पालिका प्रशासन की ओर से आगरा गेट के समीप रैन बसेरा, अस्थायी सुलभ शौचालय, पानी व अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाई गई है। समाजसेवियों ने कई स्थानों पर लंगर का वितरण भी कराया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: फतेहपुरसीकरी में उमड़ी जायरीनों की भीड़, दरगाह में जियारत के लिए लगी कतार #SubahSamachar