फतेहाबाद: शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में लंगर का आयोजन
शहर के डांगरा रोड स्थित तूर सर्विस स्टेशन के पास गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादो के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें कड़ी चावल और चाय का लंगर वितरित किया गया। इस दौरान डीएवी स्कूल प्रिंसिपल नीरज कुमार ने बताया कि साहिबजादों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं ताकि लोगों को इस बलिदान के बारे जागरूक किया जा सके क्योंकि गुरु गोबिंद सिंह जी ने देश के लिए अपने पिता, चारो बच्चों का बलिदान दिया है जो सबसे बड़ी शहादत है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से यह लंगर लगाया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 13:34 IST
फतेहाबाद: शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में लंगर का आयोजन #SubahSamachar
