हिसार: खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं धरने पर बैठीं, कॉलेज प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं कॉलेज चेयरमैन की गिरफ्तारी और माइग्रेशन की मांग को लेकर धरने पर डटी हुई हैं। उनका कहना है कि सरकार, प्रशासन और पुलिस उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। लेकिन, कुछ भी हो जाए, वे नहीं झुकेंगी अगर अगले 48 घंटों में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे सभी मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जाकर भूख हड़ताल पर बैठेंगी। इसके अलावा पीएम मोदी को अपने खून से लिखकर चिट्टी भेजेंगी। ताकि, प्रशासन और सरकार की नींद खुले और उनकी जो भी समस्याएं है, उनका समाधान हो सके। ऐसे में रविवार को भी उनका धरना जारी रहेगा। वहीं महिला आयोग ने डीसी और एसपी को इस मामले में तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। दरअसल, खुशी नर्सिंग कॉलेज की जो छात्राएं धरना दे रही हैं। उन्होंने शनिवार को वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ने हमारी आवाज को दबाने के लिए मीडिया को बैन कर दिया है। जिसकी वजह से हम इस वीडियो के माध्यम से ये जानकारी दे रहे हैं कि जो हमने जो सरकार को 72 घंटों का धरने पर अल्टिमेटम दिया था, वो जारी रविवार को भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में सच्चाई है और हमने गलत के खिलाफ आवाज उठाई है। जिसके लिए हम अड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज में हमें मैनटली, फिजीकली और सेक्सुअली हरासमेंट किया गया। इसके हम सारे सबूत दे चुके हैं। मगर फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार समाधान कर देती है, तो ठीक है, वरना फिर हम वो करेंगे जो हमारा मन करेगा। हम कॉलेज पर ताला जड़ेंगे और इसके बाद सीएम ऑफिस के बाहर जाकर भूख हड़ताल करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं धरने पर बैठीं, कॉलेज प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप #SubahSamachar