VIDEO: दाैड़ प्रतियोगिता में केशव ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे रजनेश

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम हजारा में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के आयोजक विजेंद्र सिंह फौजी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह दौड़ प्रतियोगिता कराई गई है। प्रतियोगिता में लगभग आधा सैकड़ा युवाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों के बीच 1600 मीटर की दौड़ कराई गई, जिसमें युवाओं ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। दौड़ प्रतियोगिता में केशव राजपूत निवासी नगला भोला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान रजनेश यादव पुत्र ब्रह्मप्रकाश निवासी नगला मुरार और तृतीय स्थान विशाल सक्सेना पुत्र अंतराम सक्सेना निवासी जिलही ने हासिल किया। विजेता युवाओं को प्रतीक चिह्न भेंट कर, शाॅल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: दाैड़ प्रतियोगिता में केशव ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे रजनेश #SubahSamachar