महेंद्रगढ़ में यादव सभा में शुरू हुई कराटे चैंंपियनशिप, चार राज्यों से खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
शहर स्थित यादव सभा में रविवार सुबह नेशनल कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया संगठन की ओर से राष्ट्रीय कराटे दंगल चैंपियनशिप आयोजित की गई। स्पर्धा में हरियाणा, उतराखंड, हिमाचल, दिल्ली आदि क्षेत्रों से 230 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक लोकेश सैनी ने की। शुक्रवार शाम को खिलाड़ियों की टीमें आने लगी थी और शनिवार सुबह 11 बजे स्पर्धा शुरू की गई। स्पर्धा के लिए सात आयुवर्ग बनाए गए हैं। इनमें सब जूनियर एकल कुमेती के लिए अंडर-10 आयुवर्ग में पुरुषों के लिए 20, 24, 28, 32, 36, 40, 46 से अधिक भारवर्ग होना चाहिए जबकि महिला के लिए 20, 25, 30, 35, 40, 46 से अधिक भारवर्ग रखा गया है। इसी तरह सब जूनियर एकल कुमेती के लिए 11 और 12 आयुवर्ग, कैडेट एकल कुमेती, जूनियर एकल कुमेती, सीनियर एकल कुमेती और सभी आयुवर्ग के एकल काटा, टीम काटा और टीम कुमेती इवेंट में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें 10 विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को साइकिल और ट्रॉफी दी जाएंगी। अभी तक अंडर-10 आयुवर्ग में पांच मुकाबले हुए जिनमें जींद, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ व भिवानी के खिलाड़ियों ने अपना खेल कौशल दिखाया। शाम को एसडीएम कनिका गोयल के पहुंचने पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 14:55 IST
महेंद्रगढ़ में यादव सभा में शुरू हुई कराटे चैंंपियनशिप, चार राज्यों से खिलाड़ी ले रहे हिस्सा #SubahSamachar
