कानपुर: चावला मार्केट चौराहे पर दुकान का शटर तोड़कर 50 लाख के मोबाइल चोरी

गोविंदनगर चावला चौराहे के पास रविवार तड़के पांच चोरों ने कंबल की आड़ लेकर 37 सेकेंड में भारी भरकम शटर तोड़ दिया। एक बदमाश ने दुकान में घुसकर करीब 43 मिनट के अंदर करीब 50 लाख कीमत के मोबाइल फोन पार कर दिए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारियों ने वारदात की सूचना पुलिस और मालिक को दी। पुलिस को चोरी का सीसीटीवी फुटेज मिला है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गोविंदनगर 10 ब्लॉक निवासी नीरज बलेचा कानपुर मोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उनकी गोविंदनगर में कृष्णा कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल फोन की दो दुकानें हैं। चावला चौराहे से परमपुरवा की ओर जाने वाली रोड पर इंडियन बैंक के ठीक सामने एक दुकान है। नीरज ने पुलिस को बताया कि दुकान के अंदर काउंटर की तरफ सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरी की सूचना पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी भी मौके पर पहुंचे। दुकान और पड़ोस की दुकान में लगे कैमरों के फुटेज चेक करने पर सुबह 4:56 पर पांच नकाबपोश संदिग्ध दुकान के बाहर खड़े दिखे। बाद एक व्यक्ति ने कंबल को शटर के सामने फैलाया, इसकी आड़ में चार लोगों ने अगले 37 सेकेंड में शटर तोड़ा डाला। एक युवक दुकान में अंदर दाखिल हुआ। अंदर पहुंचकर जेब से मास्क निकाल कर चेहरे पर लगाया। महंगे मोबाइल उठाकर बैग में भरना शुरू किया। इसके बाद बाहर खड़े एक शातिर ने शटर के पास आकर जूते ठीक करने के बहाने अंदर वाले चोर से कुछ पूछा और फिर लौट गया। चार मिनट बाद वह फिर आया और जूते ठीक करने के बहाने उसे बाहर आने का इशारा किया। इसके बाद 5:47 मिनट पर आरोपी कंबल की आढ़ में ही बाहर निकल गया। वह तीन बैग में माल भरकर ले गया। नीरज के अनुसार चोरी गए मोबाइलों की कीमत करीब 50 लाख रुपये है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 11:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: चावला मार्केट चौराहे पर दुकान का शटर तोड़कर 50 लाख के मोबाइल चोरी #SubahSamachar