कानपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने श्रीप्रकाश के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन के कई दिन बाद रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके आवास पोखरपुर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दाैरान प्रदेश अध्यक्ष ने उनके बेटे गौरव जायसवाल और परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। अजय राय ने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है। देश और प्रदेश स्तर पर उनके नेतृत्व को और पार्टी के प्रति उनके समर्पण को सदैव याद किया जाएगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला, देहात अध्यक्ष अंबरीष सिंह गौड़, संजय दीक्षित, सोहेल अंसारी, संजीव दरियाबादी, नरेश त्रिपाठी, नौशाद आलम मंसूरी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 11:17 IST
कानपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने श्रीप्रकाश के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि #SubahSamachar
