कानपुर: सराफ से लूट का खुलासा करने वाली साढ़ पुलिस को मिला सम्मान

कुड़नी कस्बे के बाहर फरवरी माह में सराफ से लूट की वारदात कर भागे बदमाश अभिषेक को पकड़ने वाली साढ़ पुलिस को उप्र व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने सम्मानित किया है। शातिर लुटेरों कोई करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं थी। तभी आरोपी तक पहुंचने में दस महीने लग गए। लुटेरे अभिषेक के निशानदेही से 85 ग्राम चांदी, दुकान का पर्स व तमंचा बरामद हुआ है। उप्र आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने साढ़ पुलिस के खुलासे पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने व्यापारियों की तरफ से शनिवार को चोखा-बाटी आयोजन में साढ़ पुलिस टीम को सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 14:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: सराफ से लूट का खुलासा करने वाली साढ़ पुलिस को मिला सम्मान #SubahSamachar