कमालपुर–भैंसा मार्ग बदहाल, स्कूली बच्चों व मरीजों को परेशानी; VIDEO

कमालपुर–भैंसा मार्ग की लगभग पाँच किलोमीटर लंबी सड़क इन दिनों बदहाल स्थिति में है। इस मार्ग पर चार कान्वेंट स्कूल और तीन अस्पताल स्थित हैं, जिससे प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन बना रहता है। इसके अलावा धीना रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों में नाबदान का पानी भरा रहने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। स्कूल जाने के समय छात्र-छात्राओं को पानी और कीचड़ से भरे गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार कई बच्चे स्कूल जाते समय फिसलकर गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीण चंदन दुबे, शिवानंद दुबे, पुम्पूम दुबे, त्रिलोकी राय सहित अन्य लोगों ने बताया कि वर्षों से सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है। अस्पताल आने-जाने वाली महिलाओं, बुजुर्गों और मरीजों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।इस संदर्भ मे पीडब्लू डी अवर अभियंता विजय शंकर यादव नें बताया की सड़क बनने का धन अवमुक्त हो चूका सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गईं हैं। बहुत जल्द हीं सड़क निर्माण कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कमालपुर–भैंसा मार्ग बदहाल, स्कूली बच्चों व मरीजों को परेशानी; VIDEO #SubahSamachar