झांसी: होटल क्राउन में जुआ खेलते पकड़े गए 17 जुआरी, जानकारी देतीं एसपी सिटी प्रीति सिंह
शनिवार देर-शाम सीपरी बाजार पुलिस ने होटल द क्राउन में छापा मारकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 7.11 लाख रुपये समेत 18 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस को देख होटल मालिक वहां से भाग निकला। पुलिस उसे तलाशने में जुटी है। उधर, होटल से सभी जुआरियों को पकड़कर थाने लाई। अधिकांश जुआरी दतिया से झांसी सिर्फ जुआ खेलने आते थे। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके चालान कर दिया गया। शिवपुरी रोड स्थित होटल द क्राउन पर बड़े पैमाने पर जुआ होने की सूचना पर देर-शाम करीब आठ बजे भारी संख्या में पुलिस बल होटल जा पहुंचा। पुलिस को देख वहां खलबली मच गई। पुलिस तुरंत दूसरे फ्लोर पर स्थित कमरा नम्बर-103 में पहुंची। यहां अंदर डेढ़ दर्जन से अधिक युवक मौजूद थे। पुलिस को देख उनके बीच भगदड़ मच गई। पुलिस ने होटल को चारों ओर से घेर रखा था। इस वजह से होटल के कमरे से निकलकर कोई नहीं भाग सका। पुलिस ने यहां से कुल 17 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 07:41 IST
झांसी: होटल क्राउन में जुआ खेलते पकड़े गए 17 जुआरी, जानकारी देतीं एसपी सिटी प्रीति सिंह #SubahSamachar
