झज्जर पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, बरामद किया 24 किलो चूरा पोस्त
पुलिस नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। स्पेशल स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव रूढ़ियावास बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बिना नंबर की बाइक पर दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में आ रहे हैं। कुछ ही देर में पुलिस टीम को एक बाइक आती दिखाई दी, जिसे रुकवाकर चेक किया गया। बाइक चालक की पहचान पवन निवासी अकेहड़ी मदनपुर के रूप में हुई जबकि उसके पीछे बैठा व्यक्ति रविंद्र निवासी नौगांव था, जो एक कट्टा लेकर बैठा हुआ था। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उन्हें शक की बुनियाद पर काबू किया। नियमानुसार मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाया गया, जिनकी उपस्थिति में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कट्टे से 24 किलो 340 ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त बरामद किया गया। बरामद नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी रविंद्र को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि नशा तस्करी नेटवर्क के अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके। वहीं दूसरे आरोपी पवन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। स्पेशल स्टॉफ प्रभारी ने कहा कि झज्जर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:42 IST
झज्जर पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, बरामद किया 24 किलो चूरा पोस्त #SubahSamachar
