झज्जर में मुठभेड़ मामला, आईजी अंबाला पंकज नैन और एसपी अंबाला जांच के लिए पहुंचे
झज्जर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ा मामला सामने आया है। वीरवार रात को झज्जर जिले में पुलिस टीम और एक आरोपी के बीच फायरिंग हुई, जिसमें भाजपा प्रवक्ता के भाई पंकज को पैर में गोली लगी। साथ ही पुलिस के एएसआई प्रवीण भी इस घटना में घायल हो गए। घटना के बाद अम्बाला रेंज के आईजी पंकज नैन और एसपी अम्बाला उच्च स्तरीय जांच के लिए मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारी घटनास्थल और संबंधित होटल में गहन जांच कर रहे हैं। जांच में एसीपी झज्जर भी उनके साथ मौजूद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 10:53 IST
झज्जर में मुठभेड़ मामला, आईजी अंबाला पंकज नैन और एसपी अंबाला जांच के लिए पहुंचे #SubahSamachar
