दौलत-शोहरत पर कभी अभिमान मत करना, किसी जाति मजहब का कभी अपमान मत करना...

सोनभद्र में शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी और हिंदी साहित्य पत्रिका असुविधा के संयुक्त संयोजन में रविवार को इंजीनियर संघ के सभागार में शायर मुनीर बख्श आलम की स्मृति में छठवां सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। गीतकार ईश्वर विरागी को मुनीर बख्श आलम स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें 11 हजार रुपये की धनराशि, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. मार्कंडेय पाठक ने की। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर और विशिष्ट अतिथि देउरा पीजी कॉलेज के विमलेश त्रिपाठी रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 10:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दौलत-शोहरत पर कभी अभिमान मत करना, किसी जाति मजहब का कभी अपमान मत करना #SubahSamachar