नारनौल में अजीत कौर को है पशु पक्षियों से प्रेम, कबूतर, खरगोश व बतख को रही पाल
अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने घरों में ज्यादातर कुत्ता व कुछेक शौकीन लोग बिल्ली तक पालते हैं, लेकिन इन सबके विपरीत अजीत ने अपने घर में सफेद कबूतर, खरगोश व बतख पाल रखे हैं। अविवाहिता अजीत इन जीवों को अपने बच्चों की तरह ही पालती हैं। ये जानवर सारा दिन घर के आंगन में विचरते रहते हैं। अजीत मुफ्त में ही कई जोड़े कबूतरों के इच्छुक लोगों को बांट भी चुकी है। महिला साथी ने लाकर दिया कबूतर का जोड़ा: नौकरी के दौरान उनकी एक महिला साथी ने सान 2015 में उनको एक सफेद कबूतर का जोड़ा लाकर दिया था। अब इन कबूतरों की संख्या करीब 25 से 30 के करीब हो चुकी है। सुबह के समय पिंजरे में बाहर निकालने के बाद अजीत इन्हें चुग्गा डालती है और चुग्गा खाने के बाद ये सभी आसपास में उड़ते रहते हैं। दोपहर करीब एक बजे अजीत इनके पिंजरे का जैसे ही दरवाजा खोलती है, सारे के सारे कबूतर उड़ते हुए वापस पिंजरे में पहुंच जाते हैं। रेवाड़ी से मंगवाया बतख का जोड़ा: तीन माह पहले अजीत ने रेवाड़ी से साढ़े 3 हजार रुपये में बतख का जोड़ा मंगवाया था। अजीत ने इनके लिए एक छोटा सा तालाब भी बनवाया हुआ है, जहां ये तैरते रहते हैं और चुग्गा खाने के लिए कबूतरों के पास पहुंच जाते हैं। शहर के ही एक युवक ने 2024 में अजीत को जगह के अभाव के चलते दो जोड़े खरगोश के दिए थे। उस समय ये काफी छोटे थे। उस समय अजीत इनको अपने कमरे में ही रखती थी और जब ये बड़े हो गए तो अजीत ने इन्हें खुले में छोड़ दिया। खरगोश यहां पर उगी घास के अलावा पेड़ों के पत्ते खा लेते हैं। इसके अलावा अजीत कुछ न कुछ इन्हें खिलाती रहती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 16:32 IST
नारनौल में अजीत कौर को है पशु पक्षियों से प्रेम, कबूतर, खरगोश व बतख को रही पाल #SubahSamachar
