महेंद्रगढ़ में दुर्गा शक्ति पुलिस ने 10 वाहनों के किए 50 हजार रुपये का चालान, दो बाइक इंपाउंड

पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने पर 10 वाहन चालकों के चालान करते हुए करीब 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। इसके अलावा दो बाइकों को इंपाउंड किया गया। शुक्रवार को दुर्गा शक्ति टीम की इंचार्ज मीनाक्षी के नेतृत्व में शहर के मुख्य स्थानों पर नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को खिलाफ सख्ती की गई। दुर्गा शक्ति टीम की इंचार्ज मीनाक्षी ने शहर के हुड्डा पार्क के नजदीक वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान वाहन चालकों के दस्तावेज व हेलमेट नहीं पहनने पर चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के राजकीय महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, महाराणा प्रताप चौक, राव तुलाराम चौक, हुड्डा पार्क के नजदीक वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने 10 वाहनों चालान किए, जिसमें दो बाइकों को इंपाउंड किया गया है। सभी वाहनों पर 50 हजार रुपये का चालान किया गया है। उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया है। वे बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। वाहन के दस्तावेज साथ लेकर साथ चले। तीन सवारी को लेकर वाहन न चलाए। चौपहिया वाहन सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चालक यातायात नियमों को पालन जरूर करे। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महेंद्रगढ़ में दुर्गा शक्ति पुलिस ने 10 वाहनों के किए 50 हजार रुपये का चालान, दो बाइक इंपाउंड #SubahSamachar