ससुराल वालों फंदा डालकर ले ली इशिका की जान, दादी की बात रुला देगी
यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित बढ़पुरा गांव की बेटी इशिका उर्फ ईशु की चार दिन पूर्व दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी एवं 10 लाख की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है। दहेज दानवों को कठोर से कठोर सजा की मांग को लेकर बढ़पुरा गांव में ग्रामीणों ने बैठक की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 17:05 IST
ससुराल वालों फंदा डालकर ले ली इशिका की जान, दादी की बात रुला देगी #SubahSamachar
