Hamirpur: रविदास बने प्रदेश मुख्याध्यापक अधिकारी कैडर संघ के जिला प्रधान
प्रदेश मुख्याध्यापक अधिकारी कैडर संघ के जिला हमीरपुर के चुनाव रविवार को हुए। चुनाव प्रक्रिया में एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रवीण चंदेल और सुरेश शर्मा ने चुनावी पर्यवेक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनाव परिणामों के अनुसार प्रधान पद के लिए हुए मुकाबले में रवि दास को 65 फीसदी मत प्राप्त हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी संदीप डढवाल को 35 फीसदी मत मिले। बहुमत से विजय प्राप्त कर रवि दास प्रधान निर्वाचित हुए। वहीं महासचिव पद पर मूल्ख राज धीमान का चयन किया गया। इस अवसर पर राज्य महासचिव केवल ठाकुर, जिला महासचिव संजीव ठाकुर, जिला वित्त सचिव मनोज शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अरविंद जगोता, दलजीत चौहान, सुरजीत मोहन, डीपीओ समग्र शिक्षा व उपनिदेशक गुणवत्ता नियंत्रक नवीन शर्मा, सुमन शर्मा, यशवीर जमवाल, संदीप डढवाल, प्रीतम कौशल, प्रदीप ठाकुर, रजनीश रांगड़ा, राजेश कुमार, पूनम शर्मा, हेमलता शर्मा, सीमा शर्मा, अंजुला शर्मा सहित कुल 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:12 IST
Hamirpur: रविदास बने प्रदेश मुख्याध्यापक अधिकारी कैडर संघ के जिला प्रधान #SubahSamachar
