Hamirpur: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सक भी ओपीडी में सेवाएं ठप

सोमवार से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सक भी ओपीडी में सेवाएं ठप रखेंगे। मरीजों को केवल आपातकालीन सेवाएं मिलेंगी। शनिवार को हुई रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, प्रोफेसर की गेट मीटिंग में निर्णय लिया गया है। सोमवार से ओपीडी में सेवाएं नहीं देने बारे डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल को भी जानकारी दी गई है। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रधान डॉ. राकेश ने बताया कि सोमवार से चिकित्सक केवल आपातकालीन सेवाएं देंगे। ओपीडी में मरीजों का स्वास्थ्य नहीं जांचा जाएगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सक को बर्खास्त करने का निर्णय गलत है। मामले की सही तरीके से जांच नहीं की गई। उन्होंने बताया कि एक पक्ष को सुनकर निर्णय लिया गया है। यह तर्क संगत नहीं है। वहीं मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में शनिवार को हुई गेट मीटिंग के दौरान करीब 30 मिनट तक कुछ ओपीडी ठप रही। मरीजों को समय पर स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला। गेट मीटिंग के बाद ओपीडी सामान्य रूप से संचालित हुई और मरीजों का इलाज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सक भी ओपीडी में सेवाएं ठप #SubahSamachar