गुरुग्राम: मानेसर अरावली पहाड़ियों में कूड़ा डंपिंग, घाटी के यू टर्न पर बढ़ता प्रदूषण
मानेसर स्थित अरावली की पहाड़ियों में कूड़ा डंप किया जा रहा है। मानेसर घाटी के यू टर्न पर कूड़ा डाले जाने से अरावली का यह क्षेत्र आए दिन प्रदूषण की जद में आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मानेसर में तेजी से विकास हो रहा है और इलाके में आबादी बढ़ रही है, लेकिन कोई चोरी छिपे अरावली के इस क्षेत्र में कूड़ा डाल रहा है। कूड़ा डाले जाने से इलाके में भारी गंदगी जमा हो गई है। इससे न केवल लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि जीव जंतुओं पर भी इसका असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो अरावली का यह हिस्सा पूरी तरह प्रदूषण की चपेट में आ जाएगा। नगर निगम मानेसर को इसे लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए। यदि यहां लगातार इसी तरह कूड़ा डाला जाता रहा तो यह अरावली के लिए गंभीर संकट खड़ा कर देगा। यहां भारी मात्रा में सूखा और गीला कचरा तथा प्लास्टिक थैलियों के ढेर डंप किए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:35 IST
गुरुग्राम: मानेसर अरावली पहाड़ियों में कूड़ा डंपिंग, घाटी के यू टर्न पर बढ़ता प्रदूषण #SubahSamachar
