गंगा की स्वच्छता के प्रति गंगा टास्क फोर्स ने चलाया जागरूकता अभियान
सरसौल स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में शनिवार को गंगा टास्क फोर्स भारतीय सेना की अध्यक्षता में गंगा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सूबेदार समर जीत सिंह ने बच्चों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई और पौधे भेंट किए। उन्होंने बताया कि कर्नल अरविंद प्रसाद एस और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा के निर्देशन में सेना पिछले पांच वर्षों से गंगा घाटों की सफाई और पौधारोपण कर रही है। नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा प्रदूषण कम करने और जनभागीदारी बढ़ाने का संदेश दिया गया। गंगा को मां का दर्जा देते हुए प्लास्टिक फूलमाला और रासायनिक मूर्तियों का विसर्जन न करने की अपील की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन उमेश चंद्र कुशवाहा, सतीश चंद्र कुशवाहा, राकेश कुमार, जीतू मलखान, विशाल एवं सभी छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 19:51 IST
गंगा की स्वच्छता के प्रति गंगा टास्क फोर्स ने चलाया जागरूकता अभियान #SubahSamachar
