गोंडा में सीजन का सबसे ठंडा दिन, शीतलहर से ठिठुरे लोग, आठ तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी
यूपी के गोंडा में सोमवार को सीजन की सबसे ठंडी सुबह ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिनभर सूर्य नहीं निकला। कोहरे व ओस की फुहारों ने ठंड को और बढ़ा दिया। इससे लोग घरों में दुबके रहे। भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को 30 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन जरूरतमंद, असहाय, वृद्ध, बच्चों एवं पशुओं को ठंड से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एसओपी जारी करते हुए 14 विभागों के दायित्व तय कर दिए गए हैं। प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 17:06 IST
गोंडा में सीजन का सबसे ठंडा दिन, शीतलहर से ठिठुरे लोग, आठ तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी #SubahSamachar
