VIDEO: जाम में फंसी शवयात्रा, नहीं मिला रास्ता; दो घंटे देरी से हुआ अंतिम संस्कार
आगरा के रुनकता में आस्था और व्यवस्था के टकराव ने शनिवार को इंसानियत को शर्मसार कर दिया। रुनकता के रेणुका धाम स्थित शनिदेव मंदिर में शनि अमावस्या पर जुटी अपार भीड़ ने एक शवयात्रा की राह रोक दी। मोक्ष की डगर पर अंतिम सफर तय कर रहे पनवारी गांव के भारत सिंह (80) की अर्थी जाम में दो घंटे तक फंसी रही। परिजन भीड़ से निकलने के लिए जूझते रहे। काफी मशक्कत के बाद परिवार के दो लोगों ने अर्थी को कंधे से उठाकर सिर पर रखा और धीरे-धीरे जाम से बाहर निकले। इसके बाद बुजुर्ग का अंतिम संस्कार हो सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:25 IST
VIDEO: जाम में फंसी शवयात्रा, नहीं मिला रास्ता; दो घंटे देरी से हुआ अंतिम संस्कार #SubahSamachar