पांच दिन की राहत के बाद झज्जर में फिर छाया घना कोहरा
पांच दिन की राहत के बाद सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। सुबह ई समय दृश्यता शून्य रही, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। वाहन रेंग-रेंग कर गतव्य को गए। सोमवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में पिछले दो महीनों से आमतौर पर मौसम शुष्क बना हुआ है और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में लगातार तापमान में उतार चढाव और ठंड के मिजाज में भी उतार चढाव देखने को मिल रहा है । मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया दिसम्बर महीने में एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में मौसम परिवर्तन शील बना रहा। साथ ही साथ ही साथ तापमान में उतार चढाव के साथ मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा। 18 सालों में पहली बार दिसम्बर महीना बिल्कुल शुष्क बना रहा अन्यथा दिसम्बर महीने में आमतौर पर एक दो सशक्त पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल जाती है। इस साल कमजोर पश्चिमी विक्षोभों ने ठंड के तेवरों को भी ढीला बनाy कर रख दिया। इनसे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर केवल हल्की बर्फबारी हुई और मैदानी राज्यों में केवल बादलवाही ही हुईं। आने वाले दिनों में हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में मौसम में बड़े पैमाने पर बदलाव होने की संभावना बनती नजर आ रही है। क्योंकि एक मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ 30/31 दिसम्बर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी होने की और मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 31 दिसम्बर से 2 जनवरी के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और उत्तरी जिलों में एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि को नकारा नहीं जा सकता। हालांकि 31 दिसम्बर को रात्रि से ही मौसम में बदलाव और 1 जनवरी अलसुबह से हरियाणा एनसीआर में 60-70 प्रतिशत एरिया में कहीं हल्की कहीं मध्यम तों कहीं बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। किसान भाइयों को बारिश की काफी दिनों से कृषि फसलों हेतु इन्तजार खत्म होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 09:47 IST
पांच दिन की राहत के बाद झज्जर में फिर छाया घना कोहरा #SubahSamachar
