बाल पुरस्कार लेकर घर लाैटे श्रवण सिंह को विधायक ने दी बधाई, मिले 21 हजार
फिरोजपुर के ब्लाक ममदोट के गांव तारां वाली में श्रवण सिंह के पहुंचने पर फिरोजपुर देहाती विधायक रजनीश दहिया ने स्वागत किया और उसे बधाई दी। श्रवण दिल्ली से नेशनल चिल्ड्रन्स अवार्ड लेकर पहुंचा है। श्रवण को विधायक ने अपने पर्सनल फंड से 21 हजार रुपये दिए। इसके अलावा श्रवण को 30 दिसंबर को विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री, स्पीकर साहब और विधायक सम्मानित करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 08:32 IST
बाल पुरस्कार लेकर घर लाैटे श्रवण सिंह को विधायक ने दी बधाई, मिले 21 हजार #SubahSamachar
