भिवानी में लोहारू में ढाणी श्यामा की जोहड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड़ ने पाया आग पर काबू
लोहारू कस्बे में पिलानी रोड स्थित ढाणी श्यामा की जोहड़ी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग तेजी से फैलती देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना किसी डर के आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। स्थानीय निवासी योगेश शर्मा, ईश्वर शर्मा, मंजीत, प्रदीप, दिक्षु, मयंक, विष्णु बीडीसी, रोहित सहित अन्य लोगों ने काफी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उपलब्ध संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें बढ़ती देख सरपंच प्रतिनिधि ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पर कॉल कर पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 से ओमप्रकाश, राजेश कुमार, अजय सहित पुलिस कर्मी तथा फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। प्रशासनिक टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से व्यवस्थित ढंग से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कड़ी मेहनत और समन्वय के चलते कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गौरतलब है कि इस आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। समय रहते प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों की जागरूकता के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आग पर काबू पाए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड टीम की तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के समय पर पहुंचने और बेहतर तालमेल के कारण नुकसान होने से बच गया। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 17:20 IST
भिवानी में लोहारू में ढाणी श्यामा की जोहड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड़ ने पाया आग पर काबू #SubahSamachar
