फगवाड़ा: बीच सड़क मिट्टी में धंसा ट्रक
फगवाड़ा के गांव बघाना के नजदीक बीती रात धुंध के कारण सीमेंट से लोड ट्रक बिस्त दोआब नहर वाली साइड पर मिट्टी में धंस गया। ट्रक पलटने से तो बच गया। इससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ट्रक को साइड करवाया और यातायात सूचारू करवाया। ट्रक ड्राइवर सुलखन सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क वाली साइड पर झुके हुए पेड़ों को कटवाया जाए जिसके कारण हादसे हो रहे हैं। ट्रक चालक ने बताया कि वह नालागढ़ से सीमेंट लेकर कंगनवाल, जालंधर जा रहा था। जब वह रात करीब 12:00 बजे गांव बघाना के नजदीक पहुंचा तो धुंध के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया जिसके कारण उनका ट्रक अनबैलेंस होकर नहर वाली साइड मिट्टी में धंस गया और ट्रक पलटने से बाल बाल बचा। सुबह पुलिस ने ट्रक को दो ट्रैक्टरों की मदद से बाहर निकाला। एएसआई मेजर सिंह ने बताया की उन्हें पता चला था कि नहर पर ट्रक फंसा हुआ है जिसके कारण ट्रैफिक काफी प्रभावित हो रही थी। उन्होंने मौके पर पहुंच कर ट्रक को साइड पर लगवाया और रुकी हुई ट्रैफिक को चालू करवाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 06:49 IST
फगवाड़ा: बीच सड़क मिट्टी में धंसा ट्रक #SubahSamachar
