VIDEO: रामनगर में ईपीएस 95 पेंशनरों का धरना, पेंशन बढ़ाने की मांग की

रामनगर में सेवा निवृत्त ईपीएस 95 पेंशनर संघटन ने पेंशन बढ़ाने की मांग की लेकर एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने कहा कि निगम कर्मियों न्यूनतम 7500 पैंशन व डीए देने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की शासन प्रशासन को चेतावनी दी है। शुक्रवार को रोडवेज परिसर में धरने के दौरान संगठन के मुख्य समन्वयक सुरेश डंगवाल ने बताया कि निगम कर्मियो की पैंशन काफ़ी कम है। कर्मियो एक हज़ार से तीन हजार रुपये तक पैंशन मिल रही है।जिसको लेकर 2017 से निगम कर्मी पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे है। उन्होंने सरकार से कर्मियों न्यूनतम 7500 पेंशन व डीए देने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की शासन प्रशासन को चेतावनी दी है। इस दौरान जगत सिंह, गणेश मलकानी, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, मोहन सिंह कार्की, गिरधर मनराल समेत कई लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: रामनगर में ईपीएस 95 पेंशनरों का धरना, पेंशन बढ़ाने की मांग की #SubahSamachar