Shahjahanpur News: प्रमुख सचिव ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों की ली जानकारी
राष्ट्रीय एकीकरण एवं पुर्नगठन समन्वय विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने सोमवार को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन मुख्य द्वार व चहारदीवारी, सौ बेड अस्पताल व 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक, इमरजेंसी ब्लॉक, सीसी रोड का निरीक्षण किया। 100 बेड चिकित्सालय के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। उन्हें कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि सौ बेड चिकित्सालय का निर्माण कार्य मूल परियोजना में शामिल था। स्थान परिवर्तित होने के कारण विद्युत के अतिरिक्त कार्यों में बढ़ोत्तरी हुई है। नवीन कार्य हैं, तथा मौके पर नहीं हुए हैं। अतिरिक्त विद्युत कार्य महत्वपूर्ण हैं। चिकित्सालय के संचालन के लिए कराया जाना जरूरी है। प्रमुख सचिव ने 50 बेडे क्रिटिकल केयर ब्लॉक के संबंध में भी जानकारी ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:56 IST
Shahjahanpur News: प्रमुख सचिव ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों की ली जानकारी #SubahSamachar
