झज्जर में एनएसएस कैंप के दौरान छात्राओं को दी फर्स्ट एड की जानकारी

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में एनएसएस के तहत चल रहे विशेष शिविर के छठे दिन रेडक्रॉस सोसाइटी के प्राथमिक सहायता प्रशिक्षक विनय कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने समझाया कि प्राथमिक सहायता इलाज नहीं बल्कि घायल व्यक्ति को बचाने के लिए दी जाने वाली शुरुआती और सबसे जरूरी मदद होती है।उन्होंने बहुत ही सरल तरीके से समझाया कि किसी भी घायल, बेहोश या बीमार व्यक्ति की मदद के लिए डीआरएसएबी अपनाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि डी से डेंजर यानि खतरे की जांच (जैसे आसपास कोई बिजली आज या जहरीले जानवर का खतरा), आर से रिस्पांस यानि घायल व्यक्ति की प्रतिक्रिया का आंकलन, एस से सेंड यानि आपातकालीन नंबर 108 पर फोन करके एंबुलेंस की सहायता भेजना, ए से एयरवे यानि घायल अथवा बीमार व्यक्ति की श्वास का रास्ता साफ करना और बी से ब्रीदिंग के तहत यह जानना कि व्यक्ति सांस ले रहा है कि नहीं और जरूरत पड़ने पर सीपीआर देना। स्वयंसेविकाओं को सीपीआर का डेमो भी दिखाया गया। कार्यक्रम अधिकारी अन्नु देशवाल ने बताया कि आज स्वयंसेविकाओं के मनोरंजन के लिए खेल गतिविधियां कराई गई। नींबू रेस में अनुजा ने बाजी मारी और 100 मीटर रेस में ताशु विजेता बनी। आज देशभक्ति थीम पर दीप्ति और साक्षी ने कविता, नैंसी और और दीक्षा ने डांस, निशु और अंजलि में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान डॉक्टर पूजा नांदल, अंजू मौजूद रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर में एनएसएस कैंप के दौरान छात्राओं को दी फर्स्ट एड की जानकारी #SubahSamachar