सिक्स लेन का डिवाइडर बना पशुओं का चारागाह, VIDEO

चंधासी कोलमंडी से पड़ाव के बीच बने सिक्स लेन मार्ग पर इन दिनों छुट्टा पशुओं का जमावड़ा परेशानी का कारण बना हुआ है। डिवाइडर पर बैठे और सड़क पर घूमते पशुओं की वजह से सुबह-शाम आवागमन बेहद जोखिम भरा हो गया है। तेज रफ्तार वाहनों के बीच अचानक मवेशियों के आ जाने से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही है। चंधासी कोलमंडी से पड़ाव तक बन गए सिक्स लेन सड़क पर बने डीवाइडर पर आवारा पशुओं का जमावड़ा बना हुआ है। नौशाद सिद्दिकी, परमानंद यादव, सतीश विद्यार्थी, लालबहादुर पटेल, सूजीत पटेल, रामबृक्ष विश्वकर्मा आदि ने बताया कि शाम होते ही गोवंश के झुंड डिवाइडर पर बैठ जाते हैं। रात में इनकी मौजूदगी और खतरनाक हो जाती है क्योंकि हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ते वाहनों को अचानक सड़क के बीच खड़े पशु दिखाई नहीं देते। इससे टकराव की आशंका बढ़ जाती है। कई बाइक सवारों और छोटे वाहनों को इनसे बचते हुए चोटिल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि सड़क निर्माण के बाद इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है, लेकिन छुट्टा पशुओं को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर पालिका और पशुपालन विभाग की टीमों द्वारा समय-समय पर अभियान चलाने के दावे किए जाते हैं, पर स्थिति जस की तस बनी है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से अविलंब अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी एक्शचीयन राजेश कुमार ने बताया कि डीवाइडर पर रेलिंग लगाया जायेगा, वहीं आवारा पशुओं को पकड़ कर ले जाने के लिए सम्बंधित विभाग को पत्रचार किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सिक्स लेन का डिवाइडर बना पशुओं का चारागाह, VIDEO #SubahSamachar