नारनौल: अंडरपास में 6 माह से भरा गंदा पानी, आवागमन में हीे रही परेशानी

शहर में 7 अलग अलग जगहों पर आमजन की सुविधा के लिए रेलवे अंडरपास बनाए गए थे। जब से ये अंडरपास बने हैं तब से लेकर आमजन को सुविधा तो दूर बल्कि परेशानी का सामना ही करना पड़ रहा है। इन सभी अंडरपास में हमेशा पानी भरा रहता है। जिसके चलते दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को तो परेशानी होती ही है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी पैदल आवागमन करने वाले लोगों व बच्चों को झेलनी पड़ती है। इन 7 अंडरपास में पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे बारिश का पानी यहां लगातार खड़ा रहता है। प्रशासन भी तभी सुध लेता है जब आमजन को धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ता है। तब पंप सैट की मदद से पानी की निकासी कर दी जाती है। ऐसे में कुछ दिन तो सुकून से निकल जाते हैं, लेकिन फिर हालात जस के तस हो जाते हैं। शहर में पटीकरा, नागरिक अस्पताल के सामने बड़ा बाग, बहरोड़ रोड, सीआईए, महता चौक, बाबा खेतानाथ पॉलीटेक्निक व जोरासी बांध के पास कुल 7 रेलवे अंडरपास मौजूद हैं। सभी के सभी आमजन को सुविधा कम परेशानी ज्यादा पहुंचा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल: अंडरपास में 6 माह से भरा गंदा पानी, आवागमन में हीे रही परेशानी #SubahSamachar